सामग्री :-
5 -6 अरबी के पते
2 कप बेसन
2 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/4 चम्मच हल्दी
1 चम्मच नमक
1 चम्मच चाट मसाला
1 चम्मच निम्बू का रस
3 हरी मिर्च
थोड़ा सा हरा धनिया
थोड़ा सा पानी
तलने के लिए तेल
विधि :-
अरबी के पतों को धो कर एक साफ कपड़े से पोच कर सुखा लीजिए !
इसके बाद अरबी के पतों के पीछे हार्ड जेसी डंडी होती है ! जिसको चाक़ू से थोडा सा काट ले ! क्यूंकि डंडी पकती नहीं है ! सभी पतों की डंडियों को काट ले ! अब पतों को एक साइड रख दे !
अब इसके उपर लगाने के लिए बेटर तयार करेंगे ! एक बाउल लेंगे !
बाउल में बेसन ,लाल मिर्च पाउडर ,हल्दी ,नमक ,चाट मसाला ,अदरक लहसुन का पेस्ट,बारीक़ कटी हरी मिर्च ,बारीक़ कटा हरा धनिया ,निम्बू का का रस डाल कर सभी को मिक्स कर ले ! अब इसमे थोड़ा -थोड़ा पानी डाल कर बेटर तेयार करेंगे ! हमे पकोड़ो जेसा बेटर तेयार करना है !
अब शेल्प पर अरबी के पते को रखेंगे ! पते को उल्टी तरफ़ से रखना है ! अब हम हाथो से बेटर को अरबी के पते पर लगाएंगे ! बेटर ज्यादा-ज्यादा नहीं लगाना है !अब इसके उपर दूसरा पता रखे !उस पर भी बेटर लगा ले !ऐसे ही सारे पतों पर बेटर लगा ले! अब इन पतों को रोल कर ले!
अब इनको स्टीम कर ले ! इसके बाद इन्हे काट ले ! एक पैन में तलने के लिए तेल गर्म करे ! तेल गर्म होने के बाद इसमे कटे हुए पतीड़ डाल कर क्रिस्पी होने तक तले !
इन्हे एक प्लेट में निकाल ले ! पतीड़ बन कर तेयार है !!!!!!!
5 -6 अरबी के पते
2 कप बेसन
2 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/4 चम्मच हल्दी
1 चम्मच नमक
1 चम्मच चाट मसाला
1 चम्मच निम्बू का रस
3 हरी मिर्च
थोड़ा सा हरा धनिया
थोड़ा सा पानी
तलने के लिए तेल
विधि :-
अरबी के पतों को धो कर एक साफ कपड़े से पोच कर सुखा लीजिए !
इसके बाद अरबी के पतों के पीछे हार्ड जेसी डंडी होती है ! जिसको चाक़ू से थोडा सा काट ले ! क्यूंकि डंडी पकती नहीं है ! सभी पतों की डंडियों को काट ले ! अब पतों को एक साइड रख दे !
अब इसके उपर लगाने के लिए बेटर तयार करेंगे ! एक बाउल लेंगे !
बाउल में बेसन ,लाल मिर्च पाउडर ,हल्दी ,नमक ,चाट मसाला ,अदरक लहसुन का पेस्ट,बारीक़ कटी हरी मिर्च ,बारीक़ कटा हरा धनिया ,निम्बू का का रस डाल कर सभी को मिक्स कर ले ! अब इसमे थोड़ा -थोड़ा पानी डाल कर बेटर तेयार करेंगे ! हमे पकोड़ो जेसा बेटर तेयार करना है !
अब शेल्प पर अरबी के पते को रखेंगे ! पते को उल्टी तरफ़ से रखना है ! अब हम हाथो से बेटर को अरबी के पते पर लगाएंगे ! बेटर ज्यादा-ज्यादा नहीं लगाना है !अब इसके उपर दूसरा पता रखे !उस पर भी बेटर लगा ले !ऐसे ही सारे पतों पर बेटर लगा ले! अब इन पतों को रोल कर ले!
अब इनको स्टीम कर ले ! इसके बाद इन्हे काट ले ! एक पैन में तलने के लिए तेल गर्म करे ! तेल गर्म होने के बाद इसमे कटे हुए पतीड़ डाल कर क्रिस्पी होने तक तले !
इन्हे एक प्लेट में निकाल ले ! पतीड़ बन कर तेयार है !!!!!!!
No comments:
Post a Comment