सामग्री :-
1 कप चना दाल 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
तड़के के लिए सामग्री :-
1 कप चना दाल 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच हल्दी
1 चम्मच नमक (स्वाद अनुसार)
1 चम्मच काली मिर्च
2 चम्मच घी
1 चम्मच गर्म मसाला
3 कप पानी
तड़के के लिए सामग्री :-
2 चम्मच तेल
2 सूखी लाल मिर्च
2-3 लहसुन की कली (बारीक़ कटी )
1 छोटा प्याज (लंबा कटा हुआ )
1 चम्मच जीरा
दाल बनाने की विधि :-
कुकर में दाल ,नमक,हल्दी,लाल मिर्च पाउडर,अदरक लहसुन का पेस्ट ,गर्म मसाला,काली मिर्च,घी डाल कर कुकर का ढक्कन लगा कर 4-5 सिटी आने के बाद गैस बंद कर दे !यदि दाल नहीं पकी है तो 1-2 सिटी और लगवा ले !
अब दाल के लिए तड़का तेयार करेंगे ! तड़के के लिए एक पैन ले उसमे 2 चम्मच तेल डाले ! तेल गर्म होते ही इसमे सूखी लालमिर्च ,प्याज,जीरा ,लहसुन डाल दे जेसे ही तड़का ब्राउन होने लगे गैस बंद कर दे !
अब इस तड़के को दाल के उपर डाल दे !दाल के उपर बारीक़ कटा हरा धनिया डाल कर गार्निश करे !
अब इस तड़के को दाल के उपर डाल दे !दाल के उपर बारीक़ कटा हरा धनिया डाल कर गार्निश करे !
चने की दाल बन कर कर तेयार है !!!!!!
Nice
ReplyDeletegood recipe
ReplyDelete